टोंक.जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से अगले दो दिन तक पेयजल की सप्लाई नहीं होगी. इसका असर होगा लगभग 90 लाख की आबादी पर जो कि बीसलपुर बांध की पेयजल सप्लाई से वंचित रहेगी.
पढ़ेंःवैक्सीन पर पोस्टर विवाद : राहुल-प्रियंका के बाद राजस्थान के बड़े नेताओं ने भी बदली प्रोफाइल पिक्चर
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि टोंक के टोडारायसिंह के पास तीन दिन पहले आए तूफान के कारण तीन टॉवर गिर गए थे. सूरजपुरा से इंटेक के बीच में क्षतिग्रस्त बिजली की एचटी लाइनों के टॉवरों की मरम्मत की जा रही है वह सोमवार सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक मेंटीनेंस का कार्य किया जाएगा.
बीसलपुर बांध से तीन जिलों के लिए पानी की सप्लाई दो दिनों के लिए नहीं होगी. पानी की सप्लाई बंद होने से 90 लाख लोगों पर सीधा असर पड़ेगा।.जयपुर, अजमेर व टोंक में दो दिनों के लिए पानी की सप्लाई रोक दी गई है. जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि 17 मई से बीसलपुर बांध से दो दिनों तक जयपुर, टोंक व अजमेर जिले में पानी की सप्लाई नहीं होगी.