टोंक. जिले में पुलिस भले ही सख्ती से लॉकडाउन की पालना की बात करती हो, लेकिन सड़कों पर उमड़ रही भीड़ के साथ गली मोहल्लों में बैठने वाले लोगों के झुंड वह भी बिना मास्क के उसकी पोल खोलते हुए नजर आ रही है. जिसके बाद रही सही कसर चोरों के बुलंद होसलों ने खोल दी है.
जहां बीती रात टोंक में चोरों ने ताले तोड़कर एक दुकान में अपना हाथ साफ किया. इसपर शुक्रवार सुबह पीड़ित हीरा लाल ने अपनी दुकान को देखा तो दुकान का शटर खुला हुआ मिला. उसमें करीब 70 हजार का माल और कुछ नकदी पार होना बताया जा रहा है. चोरी की सूचना हीरा लाल ने पुलिस को दी.
पढ़ें:बाड़मेर: पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, कैंपर गाड़ी और शराब के पव्वे जब्त
जिसपर पुरानी टोंक थाना मय जाप्ते के साथ वहांपहुंचा और जांच शुरू कर दी. वहीं छोटी सी दुकान चलाकर अपना घर चलाने वाले हीरा लाल के परिवार के सामने इस लॉकडाउन में परिवार चलना मुश्किल हो गया है. इसपर पुलिस को चाहिए कि वह बैंक के सीसी टीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग निकाल कर चोरों को सलाखों के पीछे डाल कर अपने कर्तव्य की पालना करें.
टोंक: देवली में व्यापार महासंघ ने भेंट की 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
टोंक के देवली में व्यापार महासंघ की ओर से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल को देवली चिकित्सालय के लिए भेंट की गई. वहीं, जैसलमेर के पोकरण में भी 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और 2 एंबुलेंस भेंट की गई है.