देवली (टोंक). शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों की रोकथाम को लेकर उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल ने साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके तहत रविवार से देवली शहर में साप्ताहिक लॉकडाउन की शुरुआत हुई. आमतौर पर भीड़ भाड़ और व्यस्त रहने वाले बाजार सूनसान नजर आए. इस दौरान देवली शहर के मुख्य बाजार, पेट्रोल पंप, चौराहों, ममता सर्किल, पटवा बाजार और व्यस्ततम चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा.
शहर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बन्द कर लॉकडाउन में पूर्णतः सहयोग किया. इस दौरान बस स्टैंड पर भी सब्जी, कचौरी, पकौड़ी चाय सहित सभी प्रकार के ठेले और दुकाने भी बंद रही. बाजार में प्रतिष्ठान तो बन्द रहे, लेकिन इक्के-दुक्के लोगों की आवाजाही नजर आई.
पुलिस की गश्त बाजार में कही देखने को नहीं मिली. साप्ताहिक लॉकडाउन में बाजार बन्द के दौरान नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य बाजार में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर दुकानों और बाजार को सैनिटाइज किया गया. बता दें कि ये लॉकडाउन अग्रिम आदेशों तक देवली शहर में प्रत्येक रविवार को रहेगा.
पढ़ें-बॉडी वार्न कैमरों के साथ हाईटेक हुई टोंक पुलिस, गश्त वाहनों में लगे एमडीटी यंत्र
उपखंड अधिकारी ने बताया कि देवली क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों दिन बढती जा रही है. इसको लेकर शहरवासियों ने लॉकडाउन की मांग की थी, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. उक्त मांग पर कार्रवाई करते हुए आगामी आदेशों तक प्रत्येक रविवार को देवली शहर का बाजार पूर्णतया बन्द रहेगा.