देवली (टोंक).जिले की पुलिस ने शादी के नाम पर लाखों ठगी करने वाली दुल्हन को भोपाल से गिरफ्तार किया है. इस शातिर दुल्हन की करतूते जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दुल्हन और उसके साथियों ने पहले एक देवली निवासी को शादी का झांसा दिया. फिर उससे शादी के नाम पर लाखों की ठगी कर फरार हो गई.
सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार ने बताया कि देवली गांव निवासी किशनलाल खटीक ने ठगी का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उसने मध्यप्रदेश की सिहोर निवासी पूजा उर्फ रत्ना समेत सात लोगों के खिलाफ शादी का झूठा झांसा देकर रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया. उसमें पीड़ित ने बताया कि मार्च 2018 में आरोपियों ने उससे शादी करवाने का झांसा दिया. उसकी एवज में आरोपियों ने 1 लाख 20 हजार रुपए भी ठग लिए और पांच सौ रुपये के स्टांप पर एग्रीमेंट करके शादी करवा दी. साथ ही दुल्हन पक्ष ने कहा कि अगर दुल्हन किशनलाल के साथ पत्नी की तरह नहीं रहती है तो वे उसके सारे पैसे लौटा देंगे.
जिसके बाद किशनलाल दुल्हन को घर ले आया. उसके बाद बड़ी शातिर तरीके से इस दुल्हन ने किशनलाल की मृत बीवी के भूत प्रवेश करने का नाटक किया और कहने लगी कि इसको (नई दुल्हन) निकालो. जिसके बाद किशनलाल दूसरे कमरे में चला गया. शातिर दुल्हन ने मौके का फायदा उठाकर जेवरात और रुपए समेटे और भाग गई.