राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक : सुनीता मीणा हत्याकांड का पर्दाफाश, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा - sunita meena murder

सुनीता मीणा की हत्या से पर्दा उठाने में टोंक पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. मामले में सामने आया है कि सुनीता की हत्या उसी के पति ने की थी. वहीं, हत्या का कारण अवैध प्रेम संबंध था.

Tonk murder case,  tonk news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  सुनीता मीणा हत्याकांड, सुनीता हत्याकांड
सुनीता मीणा हत्याकांड

By

Published : Jun 24, 2020, 6:10 PM IST

टोंक.जिले की पुलिस ने देवली स्थित पटेल नगर में हुए सुनीता मीणा हत्या कांड से पर्दा उठाते हुए खुलासा किया है कि सुनीता की हत्या उसी के पति ने की थी. यह हत्या अवैध प्रेम संबंधों के कारणों से हुई थी. जिसमें हत्यारे पति अशोक बाडोलिया ने जयपुर से देवली आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान हत्यारे पति ने जयपुर से देवली आने और वापस जयपुर जाने तक अपना मोबाइल बंद किया हुआ था. जिससे उसकी मोबाइल का लोकेशन जयपुर ही दिखते रहे.

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

जानकारी के अनुसार टोंक पुलिस ने बताया कि 3 जून को देवली के पटेल नगर में सुनीता मीणा की हत्या हुई थी. हत्या सीढ़ियों से गिरा कर की गई थी. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

पढ़ेंः दहेज और शारीरिक संबंध बनाने के लिए ससुराल पक्ष कर रहा प्रताड़ित, पीड़िता ने न्याय के लिए लगाई गुहार

पुलिस ने कहा कि इस मामले में हत्यारे पति का एक अन्य लड़की से प्रेम संबंध था. जिसके चलते अशोक बाडोलिया ने अपनी ही पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. हत्या से कुछ दिन पूर्व आरोपी ने जयपुर आकर बेटे का जन्मदिन भी मनाया था. उसके बाद जयपुर से चुपचाप देवली आकर पहले पत्नी को सीढ़ियों से धक्का दिया और उसके बाद उसके सिर को सीढ़ियों से टकराकर उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details