टोंक-सवाईमाधोपुर. क्षेत्र की लोकसभा सीट पर भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने जीत दर्ज की है. जौनापुरिया के सामने नमोनारायण मीणा कांग्रेस प्रत्याशी थे.
टोंक-सवाईमाधोपुर में भी भाजपा ने मारी बाजी...सुखबीर सिंह जौनापुरिया की ने दर्ज की जीत - loksabha seat
देश की 542 सीट में से राजस्थान की 25 सीटों पर मतगणना अभी भी जारी है. तो वहीं राजस्थान की 25 सीटों पर इस समय भाजपा कांग्रेस से आगे चल रही है. राजस्थान में बढ़त लेती भाजपा अब लगभग हर सीट पर जीत दर्ज कर रही है.
सुखबीर सिंह जौनापुरिया
जौनापुरिया लगभग 95 हजार मतों से आगे चलते हुए जीत की ओर बढ़े. इस वजह से भाजपाइयों में खुशी की लहर छाई हुई है. भाजपा कार्यकर्ता जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है और पटाखे चलाकर जश्न की तैयारी में डूबे हैं.
हालांकि अभी औपचारिक ऐलान बाकी है. अब तक के नतीजों को देखते हुए सुखबीर सिंह जौनापुरिया की जीत तय है.