देवली (टोंक). देवली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली कक्षा 8वीं से 12वीं तक की प्रतिभावान छात्राओं को दिया जाने वाले गार्गी पुरस्कार कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हरीश चंद्र मीणा के मुख्य अतिथि रहे.
कार्यक्रम में विधायक हरीश चंद्र मीणा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गर्व महसूस है हो रहा है कि उनके क्षेत्र में बड़ी संख्या में लड़कियां राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले गार्गी पुरस्कार के लिए आई हैं. छात्राओं ने कड़ी मेहनत करके यह पुरस्कार हासिल किया है. ऐसे में लड़कों को भी पढ़ाई करके आगे बढ़ना चाहिए. आज देखने में आ रहा है कि लड़कियां पढ रही हैं और हर क्षेत्र में लड़कों से आगे जा रही हैं.
गार्गी पुरस्कार समारोह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 335 प्रतिभाशाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गार्गी पुरस्कार में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और 3 हजार रुपये का चेक दिया. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 5000 रुपये की राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया.