टोंक.जिले में पिछले 10 दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके चलते पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 380 के पार हो गई है. वहीं, अब कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है.
प्रसाशन और पुलिस के साथ नगर परिषद की गठित टीमों ने बिना मास्क घूमते लोगों के साथ ही बिना मास्क लगाए दुकानदारों और ग्राहकों को देखकर औचक छापेमारी कर चालान काटना शुरू किया है. टोंक में अब खाने पीने की दुकानों पर सिर्फ टेक अवे और होम डिलेवरी की सुविधा ही उपलब्ध है.
बिना मास्क के लोगों के पुलिस काट रही चालान टोंक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन अब पहले के मुकाबले और ज्यादा सख्ती बरतने की ओर कदम बढ़ा रहा है. यही कारण है कि सोशल डिस्टेंस और मास्क के लिए अब तक पुलिस और राजस्व की ओर से कार्रवाई की जा रही थी अब प्रशासन की ओर से भी इसको लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें-अगस्त क्रांति सप्ताह: बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने निकाली दांडी यात्रा
इसके तहत जिला मुख्यालय पर चाय, नाश्ता, रेहड़ी सहित अन्य खाने पीने की दुकानों और होटलों पर सिर्फ टेक अवे की स्थिति रहेगी. जिला मुख्यालय पर बिना मास्क घूमने और सोशल डिस्टेंस की अव्हेलना करने वालों पर पुलिस और राजस्व विभाग की ओर से चालान की कार्रवाई की जा रही हैं. एसडीएम योगी ने कहा कि लोगों को घर से निकलते समय ही मास्क लगाना अनिवार्य होगा. टोंक में बाजार में घुमते या सामान क्रय-विक्रय के दौरान व्यापारी या आमजन मास्क जरुर पहने और सोशल डिस्टेंस की भी पालना करें.
एसडीएम ने कहा कि बाजार में चाय-नाश्ता, जूस और सहित अन्य खाद्य पदार्थ रेहड़ी पर बैठकर खाने की मनाही रहेगी. वहीं, पुलिस प्रशासन ओर से लगातार लोगों को समझाइश करने के साथ साथ चालान किए जा रहे हैं. एसडीएम ने कहा कि आमजन की जिम्मेदारी बनती हैं कि शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सहयोग करें और कोविड-19 की सभी गाइडलाइन की पालना करें.