राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक नगर परिषद आवारा गायों को भेजेगा गोशाला, कुत्तों और सुअरों के लिए नहीं बना प्लान - tonk news

टोंक में नगर परिषद जल्द ही आवारा जानवरों को गोशालाओं में भेजने की बात कह रहा है. वहीं आवारा जानवरों में शामिल कुत्तों और सुअर के लिए फिलहाल उसके पास कोई योजना है.

tonk news, टोंक नगर परिषद, टोंक में आवारा पशु, rajasthan news
आवारा जानवरों को भेजा जाएगा गोशाला

By

Published : Feb 5, 2020, 11:27 PM IST

टोंक.शहर की सड़कों, गलियों और चौराहों पर दुर्घटनाओं और मुसीबत का सबब बनते जा रहे सैकड़ों की संख्या में आवारा जानवरों को लेकर टोंक नगर परिषद ने जल्द ही इन्हें गोशालाओं में भेजने की बात कहा है. वहीं आवारा जानवरों में शामिल कुत्तों और सुअर के लिए नगर परिषद के पास फिलहाल कोई योजना नहीं है.

आवारा जानवरों को भेजा जाएगा गोशाला

टोंक में खुले में घूमते आवारा पशुओं की समस्या से हर कोई वाकिफ है, पर समाधान की पहल होती नहीं है. ऐसे में हाल ही में सभापति की सीट पर बैठे नगर परिषद सभापति अली अहमद ने कहा है कि सड़कों पर घूमते आवारा जानवरो में शामिल गायों को वह गोशालाओं को भेजेंगे.

पढ़ेंः खबर का असर: 'आजाद पार्क' का कायाकल्प, 1.16 करोड़ की लागत से संवरेगा

बता दें कि समस्या यहीं से शुरू होती है कि आवारा जानवरों के नाम पर गायों को गोशाला भेजने के साथ ही शहर में घूमते सुअरों और कुत्तों का क्या करेगी नगर परिषद. शहर की सड़कों पर 24 घंटे आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिलता है और दुर्घटनाओं के साथ ही लोगों के हाथ से सामान छीनकर ले जाना, लोगों को चोट पहुंचाना जैसे घटनाएं होती रहती है. लोगों की परेशानी का आलम यह है कि लोग इसको लेकर समय-समय पर गुहार लगाते रहे है.

सचिन पायलट की विधानसभा में मौजूद टोंक नगर परिषद की बैठक में पायलट ने वादा भी किया था कि सबको साथ लेकर चलेंगे और विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. ऐसे में जब सवाल आवारा जानवरों को लेकर उठे तो सभापति ने कहा कि जल्द ही गायों को गोशालाओं में भेजा जाएगा. जिससे किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details