राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के हुए 25 वर्ष हुए पूरे, तीन दिवसीय आयोजन - श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के 25 वर्ष पूरे

टोंक जिले के देवली में श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर और धर्मशाला ट्रस्ट परिसर के नवीन मंदिर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित तीन दिवसीय रजत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया.

श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, tonk news
श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के हुए 25 वर्ष हुए पूरे

By

Published : Feb 28, 2021, 4:02 PM IST

देवली (टोंक ). श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय रजत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट परिसर देवली के नवीन मंदिर के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित तीन दिवसीय रजत महोत्सव समारोह का आयोजन किया. समारोह में ट्रस्ट अध्यक्ष हुकुमचन्द सेठी और मंत्री महावीर कुमार जैन ने बताया कि गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी और आर्यिका विशिष्टमति माताजी के सघन के सानिध्य में तीन दिवसीय रजत महोत्सव में आयोजित किया.

श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के हुए 25 वर्ष हुए पूरे

यह भी पढ़े:सऊदी अरब सरकार ने हज के लिए जारी नहीं किए दिशा-निर्देश, राजस्थान से इस बार सबसे कम आवेदन

इसी के साथ शांति धारा के जयकारों के बीच मंदिर पर ध्वजारोहण, 108 कलशों से महावीर भगवान का महामस्तकाभिषेक किया. तीर्थंकर बालक का जन्मोत्सव पालना, बाल- क्रीडा और महिला मंडल की ओर से धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के चांद मल जैन, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रदीप लुहाडिया, शिखर चन्द जैन, पारस जैन सहित समाज के सदस्यों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details