राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैसों के विवाद में बेटे ने की पिता की लाठी से पीट-पीट कर हत्या, मां ने दर्ज करवाया मुकदमा - मां ने दर्ज करवाया मुकदमा

टोंक के टोडारायसिंह में एक बेटे ने पैसों के विवाद के चलते लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी ने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

son beaten his father to death in Tonk, mother filed murder case
पैसों के विवाद में बेटे ने की पिता की लाठी से पीट-पीट कर हत्या, मां ने दर्ज करवाया मुकदमा

By

Published : Jul 15, 2023, 10:50 PM IST

टोंक.शराब की लत ने एक कलयुगी बेटे को शैतान बना डाला. शराब के नशे में पैसों को लेकर विवाद के बाद टोडारायसिंह में एक बेटे ने अपने ही पिता की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर डाली. इस मामले में मृतक की पत्नी ने हत्यारे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

दिल का मरीज था मृतकःमृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति सरदार गुर्जर दिल के भी मरीज थे. किस बात पर उनके आपस में झगड़ा हुआ, यह उसे पता नहीं है. मालपुरा डीएसपी डिप्टी सुशील मान ने बताया कि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मृतक की मां की रिपोर्ट पर बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की घहनता से जांच होगी. जांच लांबाहरिसिंह थाना को सौंप दी है.

पढ़ें:Son killed father in Dungarpur : बांस काटने से पिता ने किया मना तो बेटे को आया गुस्सा, सिर पर दे मारी कुल्हाड़ी... इलाज के दौरान पिता की मौत

सुबह भैंसे चराने जाने के दौरान रास्ते में दोनों के बीच बहस के बाद झगड़ा हुआ था. इसके बाद इकलौते बेटे खुशीराम गुर्जर ने अपने ही पिता सरदार गुर्जर (55) पुत्र किशन लाल गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया. मामले की जानकारी मिलने पर डीएसपी सुशील मान व थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक का राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें:अलवर: पुत्रवधु के साथ अवैध संबंध के चलते बेटे ने की पिता की हत्या, गिरफ्तार

मृतक की पत्नी मानादेवी की ओर से थाने की दी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की सुबह पति फूल चबूतरे के पास वार्ड नंबर 18 निवासी 55 वर्षीय पति सरदार गुर्जर सुबह 9 बजे करीब भैंसे चराने जा गए थे. रास्ते में उसके बेटे खुशीराम से लड़ाई हो गई. इसपर शराब के नशे बेटे खुशीराम ने लकड़ी से वार कर दिया. इससे उनकी मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने सरदार गुर्जर को टोडा के अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सरदार गुर्जर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:Son Killed Father : पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार, 8 दिन से था फरार

नशे का आदि है आरोपीःमोहल्लावासियों ने बताया कि आरोपी खुशीराम काम-धंधा नहीं करता और नशे का आदि है. आए-दिन पैसे को लेकर उनके घर में झगड़े होते थे. शनिवार को भी वह अपने पिता से घर से भैंस चराने जाते समय मकान से कुछ दूरी पर ही गुर्जर मोहल्ले के चौक में पैसे मांग रहा था. इस बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था. पिता गरीब परिवार से है. वहीं खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत के बाद अब परिवार पर आर्थिक संकट बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details