देवली (टोंक). कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लागू हुए लॉकडाउन से गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट हो गया है. ऐसे में उनके सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई हो गई है, जिसको देखते हुए भामाशाह और समाजसेवी की और शहर के विभिन्न वार्डों में रहने वाले दिहाड़ी और बेसहारा लोगों की सेवा का कार्य निरंतर जारी है.
दिहाड़ी और बेसहारा लोगों की सेवा लगातार जारी इसी क्रम में शहर के भामाशाह चांदमल जैन सर्राफ और उनके परिवार की ओर से जनता रसोई का संचालन किया जा रहा है, जिसमें उनकी परिवार के पुरुष के साथ-साथ महिलाएं भी कोरोना एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए भोजन के पैकेट बनाने में सहयोग कर रहीं हैं.
जनता रसोई में पूड़ी, सब्जी के पैकेट बनाए जा रहे हैं और हर जरूरतमंद, बेसहारा और गरीब तबके के लोगों को दिए जा रहे हैं. साथ ही सब्जी मंडी से विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां खरीद कर सब्जियों की थैलियों बनाकर जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को रोजाना डोर टू डोर वितरित की जा रही है.
यह भी पढ़ें-भारत में तीन सप्ताह में 20 प्रतिशत बढ़ा है डाटा का इस्तेमाल
यह सेवाएं शहर के हर जरूरतमंद गरीब तबके के लोंगो की आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन से फोन आने पर फंसे हुए राहगीर, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को भी भोजन दी जा रही है.