राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: भाई की मौत के 24 घंटे बाद बहन ने भी लगाई फांसी - Sister hanged after brother death

टोंक के डाटूंदा गांव में 24 घंटे के दौरान ही एक घर में पहले भाई की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. उसके बाद शनिवार को बहन ने भी फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया.

टोंक न्यूज  आत्महत्या  भाई के मौत के बाद बहन ने लगाई फांसी  भाई बहन की मौत  डाटूंदा गांव  Datunda Village  brother sister death  tonk news  suicide  Sister hanged after brother death
24 घंटे बाद बहन ने भी लगाई फांसी

By

Published : Jun 12, 2021, 10:52 PM IST

टोंक.घाड़ थाना क्षेत्र के डाटूंदा गांव में चचेरे भाई की मौत को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि उसकी बहन ने भी सुबह पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. युवती की आत्महत्या की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ हो गई. बाद में घाड़ थाना पुलिस मौके पहुंची तो उसे नीचे उतारकर दूनी अस्पताल लाया गया. बाद में उसकी पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया.

घाड़ थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया, शुक्रवार दोपहर बाद डाटूंदा निवासी बृजेश (20) पुत्र रामदेव मीणा की सड़क दुर्घटना में उसके दोस्त सांवरिया (20 )पुत्र गोपाल सेन के साथ भरनी के पास मौत हो गई थी. उसकी मौत को अभी 20 घंटे भी नहीं हुए थे कि उसके गम में उसकी बहन बीना ने अपने खेत पर शनिवार सुबह करीब दस बजे पेड़ से गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें:धौलपुर : UP निवासी बुजुर्ग दंपती ने पारिवारिक कलह के चलते चंबल नदी में लगाई छलांग, महिला की मौत

पेड़ पर झूलती लाश को राहगीरों ने देखा तो उन्होंने लड़की के परिजनों को बताया. उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देखकर रोने लगे. इस दौरान सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. बाद में उसका शव को दूनी अस्पताल ले गए. जहां पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details