राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंकः CAA समर्थन रैली में भगदड़ से दुकानें बंद, पुलिस हिरासत में युवक - सीएए के समर्थन में रैली

टोंक में सीएए समर्थन में निकल रही रैली के दौरान आसामाजिक तत्वों के घुस जाने से अचानक दुकानें बंद होने लगीं. जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया.

CAA समर्थन रैली, CAA support rally
CAA समर्थन रैली

By

Published : Feb 2, 2020, 4:47 PM IST

टोंक. जिले में सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई. जिस दौरान फैली अफवाहों के कारण बाजार में अचानक दुकानें बंद होने लगी. वहीं शांति के साथ निकाली गई इस रैली के दौरान काफला बाजार में कुछ युवकों के विरोध में आने से भगदड़ मच गया. लेकिन, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है.

CAA समर्थन रैली के दौरान अफवाहों के चलते दुकाने हुई बंद

जानकारी के अनुसार कुंआ से लेकर घंटाघर क्षेत्र तक बाजार में बीजेपी की रैली शांति के साथ निकल रही थी कि, काफला बाजार में विरोध में कुछ युवकों ने सड़क पर आने का प्रयास किया. इसके बाद मौके पर भगगड़ का माहौल बन गया और लोगों में हड़कंप मच गया. जिसपर पुलिस ने समझाइश कर युवकों को पीछे धकेल दिया.

पढ़ें: कैथल: म्योली ड्रेन के पास सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

इस बीच वीडियो बनाते कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. जिससे अफवाहों और भगदड़ का माहौल बन गया और लोग दुकानें बंद करने लगे. फिलहाल, जिले में पुलिस का भारी जाब्ता शहर के गली मोहल्लों में तैनात है. वहीं, रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन नारों की गूंज थी. इस दौरान पुलिस के लगभग 400 से ज्यादा जवान तैनात रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details