राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक : बकरियों के लिए टहनियां काटने पेड़ पर चढ़े चरवाहे की करंट लगने से मौत - चरवाहे की मौत

टोंक के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक चरवाहे की करंट लगने से मौत हो गई. कालूराम गुर्जर बकरियों के लिए ताजी हरी टहनियां काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था, तभी पास से गुजर रही 33 केवी की लाइन की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

shepherd death in tonk,  electrocution in tonk
टोंक में करंट लगने से चरवाहे की मौत

By

Published : Oct 20, 2020, 7:28 PM IST

टोंक. जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार को चरवाहे की करंट लगने से मौत हो गई. चरवाहा पेड़ पर चढ़ा हुआ था, तभी अचानक से उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को करीब आधे घंटे बाद पेड़ से उतारा गया. पुलिस ने जेवीएनएल के वाहन की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सआदत अस्पताल भेजा.

पढ़ें:जालोरः रानीवाड़ा में युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर हालत में गुजरात रेफर

केंद्रीय बस स्टैंड के सामने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दोपहर 2 बजे के करीब एक चरवाहा पेड़ पर टहनिया काट रहा था. इसी दौरान चरवाहे की दंराती पास से गुजर रहे बिजली के तार में फंस गई. जिसके बाद करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुरानी टोंक थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम और विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मदद से शव को करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ से उतारा. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

टोंक में करंट लगने से चरवाहे की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कालूराम गुर्जर बकरियों के लिए दराती से हरी पत्तियां काट रहा था. इसी दौरान पेड़ के पास से होकर गुजर रही 33 केवी के करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कालूराम बम्बोर गेट का रहने वाला था जो बकरियां चराकर अपने परिवार को पालन पोषण करता था. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details