राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: सट्टेबाजी की सूचना पर एक घर में दाखिल हुए पुलिसकर्मियों पर लगा ये गंभीर आरोप - पुलिसकर्मी

टोंक के एक घर में सट्टेबाजी की सूचना पर दाखिल हुए पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लग गया है. घरवालों ने पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में घर में घुसने और मारपीट का आरोप लगाया है.

टोंक के एक घर के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप

By

Published : Apr 15, 2019, 3:18 PM IST

टोंक.जिले के कोतवाली थाना इलाके के मछली मार्केट में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब एक घर में आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी की सूचना पर पुलिस स्पेशल टीम के 4 सदस्य घर में दाखिल हो गए. घर में टीम को कुछ नहीं मिला. आरोप है कि ऐसे में घर में मौजूद लोगों ने स्पेशल टीम के पुलिसकर्मियों को घर में ही घेर लिया. साथ ही पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में घर में घुसने और मारपीट का आरोप लगाया.

इस मामले में बताया जा रहा है कि कोतवाली थाने की स्पेशल टीम को मछली मार्केट में सलमान के घर में आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी की सूचना मिली थी. सूचना पर टीम के चार सदस्य सादी वर्दी में घर में दाखिल हो गए. टीम के सदस्यों को घर में सट्टेबाजी के कोई सबूत नहीं मिले. इसी बात से खफा होकर घर में मौजूद महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया.

टोंक के एक घर के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप

इस दौरान मोहल्ले के लोग भी मौके पर जमा हो गए और पुलिसकर्मियों को घेर लिया. घर के लोगों और मोहल्ले वासियों ने पुलिस के जवानों पर शराब पीकर जबरन घर में घुसने और महिलाओं से बदतमीजी करने साथ ही मारपीट करने का आरोप लगाया.

इस दौरान घटना का पता चलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जवानों को मौके से बाहर ले आई. इसके बाद पुलिस की रेड से आक्रोशित मोहल्ले के लोग दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक चुनाराम के घर पर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घर में बिना परमिशन के दाखिल हुए चारों पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाया जाने की मांग की और शराब की पुष्टि होने पर तत्काल सस्पेंड करने की मांग की.

घंटो तक चले प्रदर्शन के बाद शहर सीईओ राम कल्याण मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश की. साथ ही जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details