देवली (टोंक).भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर ब्लॉक और शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगरपालिका प्रांगण में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस मौके पर चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई. बता दें कि पण्डित नेहरू एक बदलाव निर्माता थे. वो ना केवल स्वतंत्रता की लड़ाई में बल्कि सामाजिक परिवर्तन लाने में भी उनका बड़ा योगदान रहा है. उन्हें चाचा नेहरू भी कहा जाता है, क्योंकि वह बच्चों के साथ घुले मिले रहते थे. इसी वजह से 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.