टोंक (देवली). आयकर विभाग की ओर से देवली में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें व्यापारीयों को आयकर विवरणिका दाखिल करने के फायदे बताने के साथ ही व्यापारीयों की ओर से पूछे गये प्रश्नों का समाधान किया गया. आयकर विभाग के अधिकारीयों ने एडवांस टैक्स जमा कराने और टीडीएस जमा कराने के बारे में जानकारी दी.
इस दौरान प्रधान आयकर आयुक्त एल.आर. मीणा, संयुक्त आयकर आयुक्त पीपी मीणा, आयकर अधिकारी जीपी अवस्थी और आयकर अधिकारी टोंक बी एल गुप्ता ने व्यापारियों को वादे से विश्वास स्कीम के बारे में जानकारी दी और कहा टैक्स जमा कराओ और रिलेक्स रहो. अपने टैक्स के बारे में अपने सीए और वकीलों के साथ-साथ स्वयं भी ध्यान रखें. विभाग की नजर सब पर रहती हैं. इसलिए सभी इमानदारी से अपना टैक्स भरें.