राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नदी में बहे 2 युवकों की तलाश दूसरे दिन भी जारी - two drowned in sohdara river in tonk

टोंक में सोहदरा नदी के तेज बहाव में चार लोग बह गए. जिनमें से दो लोगों को बचा लिया गया. वहीं पुलिस और SDRF की टीम दोनों युवकों के तलाश में लगातार जुटी है.

टोंक न्यूज, rajasthan news
नदी में बहे लोगों की तलाश जारी

By

Published : Aug 16, 2020, 2:48 PM IST

टोंक. जिले के पीपलू क्षेत्र में सोहदरा नदी की पुलिया से अलग-अलग जगह से पानी के तेज बहाव में बहे दो युवकों की तलाश एसडीआएफ के जवान कर रहे थे. शनिवार को चार लोग नदी में बह गए थे. जिसमें से दो को बचा लिया गया था पर दो युवकों का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है.

नदी में बहे लोगों की तलाश जारी

जिले में बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इसी के चलते डिग्गी दर्शन से लौट रहे युवकों की लापरवाही उनपर भारी पड़ी. पुलिया पार करते बाइक के साथ दो युवक बह गए. जिसमें से एक को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं दूसरी ओर पानी में बहती अपनी बकरियों को बचाने के लिए पिता-पुत्र पानी में कूद गए, वहां भी एक को बचाया गया. पानी में बहे दो लोगों का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस और SDRF के तलाशी अभियान में जुटे हैं.

पीपलू थाना के एएसआई बालकिशन शर्मा ने बताया कि पीपलू थाने पर शनिवार शाम को जवाली में सहोदरा नदी की रपट पर ऊपर से बह रहे पानी में 4 लोग बह गए. जिनमें से 2 को तो गांव वालों ने बचा लिया. लेकिन 2 व्यक्ति, एक बाइक और एक बकरी पानी के बहाव में बह गए, जो अभी तक नहीं मिल रहे हैं. इस पीपलू पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई के मुताबिक हेमराज (42) पुत्र कन्हैयालाल कोली निवासी फुलेता, हेमराज (35) पुत्र तेजमल बलाई निवासी फुलेता मोटरसाइकिल से डिग्गी जाकर वापस अपने गांव इस रास्ते से जा रहे थे. करीब 3.30 बजे जवाली में सहोदरा नदी के रपटे से गुजरते समय बरसाती पानी के बहाव में अनियंत्रित होकर बाइक सहित नदी के पानी में गिर गए.

यह भी पढ़ें.बड़ी खबर : जोधपुर में कृषि मंडी व्यापारी के चालक से 12 लाख की लूट

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हेमराज पुत्र कन्हैयालाल कोली को तो सकुशल निकाल लिया, लेकिन हेमराज पुत्र तेजमल बलाई मोटरसाइकिल सहित तेज बहाव में बह गया. जिसे ग्रामीणों ने अपने स्तर काफी तलाश किया. लेकिन वह नहीं मिला. इसी घटना के करीब 20 मिनट बाद नंदा पुत्र लादू बलाई निवासी जंवाली बकरियां चराकर अपने घर लौट रहा था. जिस दौरान उसकी एक बकरी पानी में बह गई. जिसे बचाने के लिए नंदा बलाई पानी में कूद गया. इस पर मौके पर पहले से मौजूद नंदा बलाई का लड़का राजेश बलाई (25) बकरी और अपने पिता को बचाने के लिए पानी में कूद गया. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नंदा बलाई को तो सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन उसका पुत्र राजेश बलाई मय बकरी के पानी में बह गया.

बुलाई SDRF टीम

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी रवि वर्मा, कार्यवाहक डिप्टी चंद्रसिंह रावत, कार्यवाहक तहसीलदार कैलाशंचद्र मीणा, कार्यवाहक थानाधिकारी ओमप्रकाश गौरा ने घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं इसके बाद कंट्रोल पर उक्त हालातों की सूचना देकर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर पानी में बहे हेमराज बलाई, राजेश बलाई, बकरी और मोटरसाइकिल की तलाश को लेकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, जो अब तक जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details