टोंक. जिले के पीपलू क्षेत्र में सोहदरा नदी की पुलिया से अलग-अलग जगह से पानी के तेज बहाव में बहे दो युवकों की तलाश एसडीआएफ के जवान कर रहे थे. शनिवार को चार लोग नदी में बह गए थे. जिसमें से दो को बचा लिया गया था पर दो युवकों का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है.
जिले में बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इसी के चलते डिग्गी दर्शन से लौट रहे युवकों की लापरवाही उनपर भारी पड़ी. पुलिया पार करते बाइक के साथ दो युवक बह गए. जिसमें से एक को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं दूसरी ओर पानी में बहती अपनी बकरियों को बचाने के लिए पिता-पुत्र पानी में कूद गए, वहां भी एक को बचाया गया. पानी में बहे दो लोगों का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस और SDRF के तलाशी अभियान में जुटे हैं.
पीपलू थाना के एएसआई बालकिशन शर्मा ने बताया कि पीपलू थाने पर शनिवार शाम को जवाली में सहोदरा नदी की रपट पर ऊपर से बह रहे पानी में 4 लोग बह गए. जिनमें से 2 को तो गांव वालों ने बचा लिया. लेकिन 2 व्यक्ति, एक बाइक और एक बकरी पानी के बहाव में बह गए, जो अभी तक नहीं मिल रहे हैं. इस पीपलू पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई के मुताबिक हेमराज (42) पुत्र कन्हैयालाल कोली निवासी फुलेता, हेमराज (35) पुत्र तेजमल बलाई निवासी फुलेता मोटरसाइकिल से डिग्गी जाकर वापस अपने गांव इस रास्ते से जा रहे थे. करीब 3.30 बजे जवाली में सहोदरा नदी के रपटे से गुजरते समय बरसाती पानी के बहाव में अनियंत्रित होकर बाइक सहित नदी के पानी में गिर गए.