राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: निवाई में एसडीएम ने ली बढ़ते कोरोने संक्रमण को लेकर आपातकालीन बैठक - टोंक में कोरोना संक्रमण

टोंक के निवाई में लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ने पर प्रशासन की ओर से तत्काल उपखंड अधिकारी कार्यालय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और व्यापार मंडलों की विशेष बैठक एसडीओ त्रिलोकचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में बीसीएमओ डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि शहर में 71 और ग्रामीण क्षेत्र 32 कुल 1143 कोरोना संक्रमित केस ऐक्टिव हैं.

टोंक न्यूज, राजस्थान न्यूज, tonk news, rajasthan news
सडीएम ने ली बढ़ते कोरोने संक्रमण को लेकर आपातकालीन बैठक

By

Published : Apr 14, 2021, 10:43 PM IST

निवाई (टोंक). शहर में लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ने पर प्रशासन की ओर से तत्काल उपखंड अधिकारी कार्यालय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और व्यापार मंडलों की विशेष बैठक एसडीओ त्रिलोकचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उपखंड अधिकारी ने सभी व्यापारियों को बताया कि शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही जो बेहद चिंता का विषय है. इसलिए सबको मिलकर कोरोना की जंग जीतनी है.

मीणा ने बताया राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतया पालना करना अति आवश्यक है. बैठक में बीसीएमओ डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि शहर में 71 और ग्रामीण क्षेत्र 32 कुल 1143 कोरोना संक्रमित केस ऐक्टिव हैं. बीसीएमओ की ओर से बताई गई रिपोर्ट पर चिंता जाहिर करते हुए उपखंड अधिकारी ने सभी व्यापारियों और अधिकारियों से गहन चर्चा की.

पढ़ें:कोरोना का असर : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शहर में गुरुवार से प्रतिदिन बाजार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे. साथ ही थोक-फल सब्जी मंडी सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी. रविवार को शहर के सभी बाजार पूर्णतया बंद रहेंगे. शहर में प्रवेश होने वाले तीन रास्तों पर पुलिस की चैक पोस्ट लगाई जाएगी.

शहर में प्रवेश करने से पहले सभी को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. असके साथ ही बिना मास्क के शहर प्रवेश बंद रहेगा. बैठक में थानाधिकारी अजय कुमार, कृषि मंडी सचिव क्रांतिचंद मीणा और कृषि मंडी व्यापार मंडल, थोक और खुदरा व्यापार मंडल, कपडा व्यापार संघ,थोक फल-सब्जी मंडी व्यापार मंडल सहित विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details