राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SDM ने ली SIT की बैठक, अवैध बजरी परिवहन पर रोक लगाने के दिए निर्देश - एसआईटी टीम की बैठक

टोंक के देवली में अवैध बजरी खनन और उसके परिवहन को लेकर देवली उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई. जिसमें एसआईटी टीम की ओर से अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम पर कार्रवाई करने की योजना पर चर्चा की गई.

अवैध बजरी खनन, Illegal gravel mining
एसआईटी टीम की बैठक

By

Published : Mar 2, 2020, 9:23 PM IST

देवली (टोंक).अवैध बजरी खनन और उसके परिवहन को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पालना हेतु एसआईटी टीम की बैठक देवली उपखंड कार्यालय में आयोजित की गई. यह बैठक देवली उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित की गई.

एसडीएम ने ली एसआईटी की बैठक

बैठक में एसआईटी टीम की ओर से अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम पर कार्रवाई करने की योजना प्रस्तुत करने के बारे में चर्चा की गई. टोंक जिले के देवली उपखंड क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध बजरी खनन और परिवहन लेकर बार-बार आ रही शिकायतों पर पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सोमवार को उपखंड अधिकारी अनीता खटीक ने एसआईटी टीम की बैठक ली.

पढ़ेंःAttention All! यात्रियों की सुविधा के लिए 12 रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए डिब्बे

बैठक में पुलिस, परिवहन, राजस्व और फॉरेस्ट समेत कई विभागों के अधिकारियों से क्षेत्र में हो रही अवैध बजरी परिवहन और खनन को लेकर समीक्षा की गई. साथ ही अवैध बजरी परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई.

पढ़ेंःटोंकः नगर पालिका मंडल देवली की साधारण सभा का आयोजन

देवली थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध बजरी परिवहन को लेकर टोंक एसपी आदर्श सिद्धू ने 29 मार्च की देर रात बजरी खनन स्थलों का जायजा लिया. बैठक में डीएसपी रामचंद्र नेहरा, तहसीलदार रमेश चंद जोशी, धोनी तहसीलदार विनीता स्वामी, देवली थाना अधिकारी सतेंद्र सिंह, दुनी थानाधिकारी बाबूलाल टेपण, घाड़ थानाधिकारी नाहर सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details