टोंक. केंद्र की भाजपा सरकार के 8 साल के कार्यकाल पूरे होने पर टोंक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया की मौजूदगी में जनसभा का आयोजन किया गया (Public meeting organized in Tonk). सतीश पूनिया ने कार्यक्रम में मोदी सरकार के आठ सालों की उपलब्धियां गिनाई. दूसरी ओर कांग्रेस और राजस्थान सरकार को जमकर घेरते हुए प्रदेश में भ्रष्टाचार से लेकर रीट लीक मामले में गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने राहुल गांधी को ईडी का नोटिस देने के बाद कांग्रेस के प्रदर्शन और सत्याग्रह को पाखंड बताया.
टोंक दौरे पर आए सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि बकरी से लेकर ट्रैक्टर चोरी तो आम बात है. राजस्थान में अपराध की स्थिति मेन्यू कार्ड जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था का दोषी कौन है?. पेपर लीक मामले पर सतीश पूनिया ने कहा कि आरपीएससी कांग्रेस की सरकार में रिश्तेदार पब्लिक कमीशन बन गया है.
पढे़:Rajasthan Rajya Sabha Election: कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी पर बोले सतीश पूनिया,कहा- कांग्रेस ऐसी डरी हुई है जैसे गब्बर आ जाएगा
ईडी के नोटिस पर सतीश पूनिया ने ली चुटकी: राहुल गांधी को ईडी के नोटिस पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका. ईडी संवैधानिक संस्था है, ईडी ने नोटिस दे दिया तो शांति से जवाब देना चाहिए, अपने तथ्य रखने चाहिए. लेकिन यह कांग्रेस और राहुल गांधी का पाखंड है. इस तरह से इल्ज़ाम से नहीं बच सकते. उन्होंने गांधी परिवार को आड़ हाथों लेते हुए कहा कि असली गांधीजी स्वर्ग में बैठे हैरान होंगे कि यहां नकली गांधी सत्याग्रह को सत्ता के आग्रह के रूप में काम ले रहे हैं.
स्वागत में लगाए पोस्टर से वसुंधरा की तस्वीर गायब: सतीश पूनिया के स्वागत में लगाए पोस्टर से वसुंधरा राजे के गायब होने के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि सब नेताओं का सम्मान करना चाहिए और फोटो लगनी चाहिए. जनसभा को सम्बोधित करने के बाद सतीश पूनिया और बीजेपी पदाधिकारियों ने सभास्थल पर ही एडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिले की समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय ज्ञापन में बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं में सुधार की मांग की. इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराना सहित पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.