निवाई (टोंक).राजस्थान सरपंच संघ ब्लॉक निवाई के तत्वाधान में बुधवार को ग्राम पंचायत सरपंचों ने धरना देकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. संघ के अध्यक्ष हनुमान मीणा ने बताया कि एसएफसी और एफएफसी की राशि ग्राम पंचायतों को जारी करने और छठें राज्य वित्त आयोग के गठन होने तक विशेष पैकेज की घोषणा करने सहित विभिन्न मांगों के लिए प्रधान रामवतार लांगडी, उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा और विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
इससे पूर्व सरपंचों ने पंचायत समिति परिसर में धरना दिया. सरपंचों ने ज्ञापन से अवगत कराया कि 2934.31 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत जारी होने के बाद भी वर्ष 2019-20 की राशि ग्राम पंचायतों को जारी नहीं की जा रही है जिससे प्रदेश के सरपंचों में भारी आक्रोश है. छठें वित्त आयोग के गठन नहीं होने से राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली राशि की संभावनाएं समाप्त हो गई है.