राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गरीब और जरूरतमंद लोगों को सांसद ने बांटे भोजन पैकेट, बुजुर्गों को कैश भी - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में चल रहे लॉक डाउन को लेकर सबसे ज्यादा दिक्कतें बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों को आ रही है. इसी को देखते हुए सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने अपने निजी पैसों से गरीब लोगों को भोजन बांटने की शुरूआत की.

टोंक की खबर, rajasthan news
टोंक में सांसद ने गरीबों को बांटा भोजन

By

Published : Mar 27, 2020, 2:24 PM IST

टोंक. जिले में सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे पर अपना निजी खर्च कर टोंक की बस्तियों में भोजन के पैकेट बांटने की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने और लोगों को सलाह भी दी है कि जरूरत मंद लोगों को मेरी तरफ से भी और प्रशासन की तरफ से भी हर संभव मदद पंहुचाई जाएगी. पर जनता से मेरी यही अपील है कि वह अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे.

टोंक में सांसद ने गरीबों को बांटा भोजन

शहर में लॉक डाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए अपनी घोषणा के बाद शुकवार से सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने खाने के पैकेट बनाये जाने के लिए अपने निजी कार्यालय पर हलवाई लगाकर शुरुआत करते हुए टोंक की कई बस्तियों में भोजन पंहुचाने की शुरुआत की. साथ ही टोंक की सर्वरबाद और काला बाबा क्षेत्र में पंहुचकर लोगों को भोजन के पैकेट बांटे.

पढ़ें- टोंक: सांसद बोले- कोई भूखा न रहे, 20 हजार पैकेट का करेंगे इंतजाम

इस दौरान उन्होंने जनता से वादा किया कि वह उनकी हर संभव मदद को तैयार है और किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. गरीब और जरूरतमंद लोगों की परेशानियां राजस्थान में लॉकडाउन के छठे दिन सामने आने लगी है. वह मजदूरी करके पेट पालने वाले लोगों के लिए दो वक्त की रोटी की आस बस अब सरकार और भामाशाहों से है. ऐसे में एक सांसद के निजी खर्च पर गरीबों को भोजन बांटने की शुरुआत काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details