टोंक.टोंक जिले के देवली शहर के सीआईएसएफ आरटीसी कैंपस स्थित नेकचाल बालाजी मंदिर परिसर में शुक्रवार को 2 मुंह और 4 आंखों वाला सांप देख लोग हैरान हो गए (two headed Snake In Tonk). तुरंत स्नेक एक्सपर्ट से सम्पर्क साधा गया. वो पहुंचे और इस रेयर से स्पेशल सांप को रेस्क्यू किया. इस दो मुंहे को देखने के लिए तमाशबीनों की लाइन लग गई. CISF कैंप में सैंड बोआ चर्चा का विषय रहा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये जहरीला नहीं होता है.
लक्ष्य ने दी सूचना: स्नेक एक्सपर्ट लोकेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि एक युवक लक्ष्य ने उन्हें दो मुंह वाले सांप की सूचना दी (Sand Boa in Rajasthan). जिस पर वो अपने साथी वेदप्रकाश के साथ मौके पर पहुंचे. देखा तो बताया कि सांप कॉमन सैंड बोआ प्रजाति का है. जिसकी लंबाई करीब 7 इंच है. जिसे कुछ टूल्स की मदद से रेस्क्यू किया गया. उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रजाति के सांप बहुत दुर्लभ हैं. देवली क्षेत्र में पहली बार इस तरह का सांप देखा गया है. उन्होंने बताया कि सांप को सुरक्षित पकड़ कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया है.