राज्य सफाई आयोग अध्यक्ष ने सचिन पायलट पर साधा निशाना टोंक. राज्य सफाई आयोग के अध्यक्ष किशन लाल जेदिया ने सचिन पायलट की विधानसभा टोंक में कहा कि पायलट को कांग्रेस ने सबकुछ दिया, लेकिन उन्होंने सरकार गिराने की कोशिश की. यह एक बड़ी भूल थी. हालांकि कांग्रेस ने फिर भी पायलट को वापस लिया.
जेदिया ने शुक्रवार को टोंक में सचिन पायलट को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में महत्वपूर्ण पद और मान सम्मान मिलने के बावजूद सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायकों को एकजुट करना और सरकार गिराने की कोशिश करना उनकी बड़ी गलती थी. उससे उनकी छवि पर फर्क पड़ा. फिर भी कांग्रेस में उनको वापस अपनाया है. जेदिया ने कहा कि उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष होने के बावजूद कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधायकों को एकजुट कर दूसरी पार्टियों के साथ सरकार गिराने का प्रयास करना अप्रिय घटना थी.
पढ़ेंःसचिन के अकेले के दम पर नहीं...गहलोत, पायलट और मेरी मेहनत से बनी कांग्रेस सरकार : रामेश्वर डूडी
उन्होंने भाजपा पर पायलट को बहकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहतर प्रबंधन की वजह से सरकार बची. रही बात पालयट की, तो उन्होंने भटककर गलत कदम उठाए. फिर भी पार्टी ने उनको अपनाया. दूसरी ओर पायलट को सब्र रखने की नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी हित में काम करते रहते, तो वह भविष्य में मुख्यमंत्री जरूर बनते.
पढ़ेंःसचिन पायलट नहीं जा रहे पार्टी छोड़कर, कुछ बड़े नेता दरकिनार करने के लिए फैला रहे शिगूफा : वेद सोलंकी
जेदिया ने कांग्रेस सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप को लेकर कहा कि इन कैम्प के जरिये गरीब और जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं और आम जनता को उनका लाभ देकर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर से रिपीट होगी. जेदिया टोंक में वाल्मीकि समाज के लोगों से मिले. जहां उनका मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया.