राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिन पायलट ने टोंक में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वीकृत किया 3 करोड़ रुपये, CM गहलोत को लिखा पत्र - टोंक में कोरोना वैक्सीनेशन

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने विधायक मद से 18 से 44 साल तक के युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीन खरीद के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने विधायक मद से कोरोना वैक्सीन के लिए 3 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है.

tonk news, सचिन पायलट,  कोरोना वैक्सीनेशन, Letter to CM
सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

By

Published : May 12, 2021, 2:07 AM IST

टोंक. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम के सभी प्रयास जारी है. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपने विधायक मद से 3 करोड़ रुपये की राशि टोंक विधानसभा क्षेत्र के 18 से 44 साल तक के युवाओं के कोविड वैक्सीन खरीद के लिए स्वीकृत की है. पायलट की इस अनुशंसा पर कांग्रेस के टोंक जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने पायलट का आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें:AMU पर गहलोत की चिंता : मुख्यमंत्री ने AMU के 18 प्रोफेसर्स के कोरोना से निधन पर जताई चिंता...कहा- जांच होनी चाहिए

इससे पहले पायलट टोंक जिले के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के लिए भी विधायक मद से राशि दे चुके हैं. टोंक आकर पायलट ने जिला कलेक्टर और अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया था कि कोरोना मरीजों को पूरे समय इलाज मिलना चाहिए.

सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

पढ़ें:चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाकर जनता की पीठ में खंजर घोप रही है केंद्र सरकार: प्रताप सिंह खाचरियावास

वहीं, टोंक में सचिन पायलट की पहल पर मंगलवार से ऑक्सीजन युक्त 50 बेड का नया कोविड केयर वार्ड भी शुरू हो चुका है. साथ ही वैक्सीन के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर सचिन पायलट ने एक नई पहल की है. कोरोना संकट में ये अन्य विधायकों और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायक कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details