टोंक. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व टोंक से विधायक सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता से पेट्रोल-डीजल पर सेस व वैट के नाम पर वसूले 20 लाख करोड़ रुपए वसूले. उन्होंने कहा कि उपचुनावों की हार ने भाजपा को आइना दिखाया है.
पायलट बुधवार को टोंक के नगर परिषद सभापति अली अहमद के निवास पर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पायलट ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किए जाने की संभावना जताई. साथ ही पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर गांव-गांव जाएंगे और लोगों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में देश के कई हिस्सों में भाजपा की हार उन्हे आइना दिखाने के लिए काफी है.
पढ़ें:राजस्थान वैट कटौती मामला : केसी वेणुगोपाल ने दिये संकेत- कांग्रेस सरकार एक बार फिर जनता को राहत देगी
पायलट ने केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने को चुनावी हथकंडा करार देते हुए कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम थी, तब लोगों की जेब पर डकैटी डाली गई. जब चुनाव आए, तो केंद्र ने दाम थोड़े कम कर दिए. पायलट ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आम जनता पर सेस व टैक्स के नाम पर 20 लाख करोड़ वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो कम दाम का लाभ आम जनता तक पहुंचाना चाहिए था, वह केंद्र ने नहीं किया. हालांकि पड़ोसी राज्यों की तरह राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसके संकेत दिए हैं.