टोंक. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ईडी की ओर से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने के मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ED की कार्रवाई केवल विपक्ष मे बैठे लोगों पर ही होती है. ऐसी कार्रवाई सवाल खड़ा करती है कि सत्ता से जुड़े लोगों पर आखिर ED क्यों कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरी ताकत से विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.
'देश के मुद्दों पर नहीं बोलती भाजपा' : वहीं, भाजपा पर टिप्पणी करते हुए पायलट बोले कि देश के मुद्दों पर भाजपा नहीं बोलती है. भाजपा साढ़े नो साल में रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा नहीं चाहती है. वह सिर्फ विवादित और भावनात्मक मुद्दों को हवा देने का काम कर रही है. इसलिए गलत को गलत बोलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और 2024 में जवाब देगी.