टोंक.राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक से विधायक सचिन पायलट अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को टोंक के कृषि उपज मंडी प्रांगण में मिनी फूड पार्क और अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किए. इस दौरान राज्य के कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा सहित पार्टी कार्यकर्ता, किसान व व्यापारी मौजूद रहे. मौके पर पायलट ने राज्य सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही भाजपा को पक्ष और विपक्ष दोनों ही भूमिका में नाकाम करार दिया. वहीं, पायलट ने गहलोत सरकार की योजनाओं के साथ चुनावी मेनिफेस्टो की भी तारीफ की. ऐसे में 2020 के बाद पहली बार सचिन पायलट का रुख बदला नजर आया. हालांकि अपने दो दिवसीय दौरे के बीच वो राज्य की सियासी घटनाक्रम को लेकर पूछे जा रहे सवालों से किनारा करते नजर आए.
पायलट को बताया टोंक का सौभाग्य - कार्यक्रम में मौजूद रहे मंत्री मुरारी लाल मीणा ने टोंक के लोगों से एक बार सचिन पायलट को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि यह टोंक का सौभाग्य है कि सचिन पायलट जैसा संघर्षशील नेता उन्हें मिला है. इधर, मिनी फूड पार्क के शिलान्यास के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पायलट ने कहा कि इस फूड पार्क का लाभ हर तबके को मिलेगा. राजस्थान में इसकी शुरुआत टोंक से हुई है, जिसका लाभ यहां की जनता को मिलने वाला है.
इसे भी पढ़ें - लाल डायरी पर सचिन पायलट ने कहा, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इस प्रकार की बातें फैलाना पुरानी आदत