राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिन पायलट ने की गहलोत सरकार की तारीफ, कहा- फिर राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार - Congress government will be formed again

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को टोंक में मिनी फूड पार्क का शिलान्यास किए. इस दौरान पायलट ने राज्य की गहलोत सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की. साथ ही दावा किया कि एक बार फिर से कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

Sachin Pilot praised Ashok Gehlot
Sachin Pilot praised Ashok Gehlot

By

Published : Jul 28, 2023, 4:49 PM IST

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

टोंक.राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक से विधायक सचिन पायलट अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को टोंक के कृषि उपज मंडी प्रांगण में मिनी फूड पार्क और अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किए. इस दौरान राज्य के कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा सहित पार्टी कार्यकर्ता, किसान व व्यापारी मौजूद रहे. मौके पर पायलट ने राज्य सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही भाजपा को पक्ष और विपक्ष दोनों ही भूमिका में नाकाम करार दिया. वहीं, पायलट ने गहलोत सरकार की योजनाओं के साथ चुनावी मेनिफेस्टो की भी तारीफ की. ऐसे में 2020 के बाद पहली बार सचिन पायलट का रुख बदला नजर आया. हालांकि अपने दो दिवसीय दौरे के बीच वो राज्य की सियासी घटनाक्रम को लेकर पूछे जा रहे सवालों से किनारा करते नजर आए.

पायलट को बताया टोंक का सौभाग्य - कार्यक्रम में मौजूद रहे मंत्री मुरारी लाल मीणा ने टोंक के लोगों से एक बार सचिन पायलट को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि यह टोंक का सौभाग्य है कि सचिन पायलट जैसा संघर्षशील नेता उन्हें मिला है. इधर, मिनी फूड पार्क के शिलान्यास के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पायलट ने कहा कि इस फूड पार्क का लाभ हर तबके को मिलेगा. राजस्थान में इसकी शुरुआत टोंक से हुई है, जिसका लाभ यहां की जनता को मिलने वाला है.

इसे भी पढ़ें - लाल डायरी पर सचिन पायलट ने कहा, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इस प्रकार की बातें फैलाना पुरानी आदत

पायलट ने किया सरकार बनाने का दावा - पायलट ने राजस्थान में 2023 में भारी बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि जब डबल इंजन की सरकार कर्नाटक और मणिपुर में फेल हो गई तो राजस्थान में तो सिंगल इंजन की सरकार है, यहां हम निश्चित ही जीतेंगे. गहलोत सरकार के विकास कार्यों की तारीफ करते हुए पायलट ने कहा कि हमारी पार्टी की जो नीतियां हैं, जो प्रोग्राम हैं उसे केंद्र कर हम सत्ता और संगठन को एक साथ लेकर चुनाव लड़ने जा रहे.

इसे भी पढ़ें - पायलट की ब्लॉक अध्यक्षों को सलाहः आप अपने क्षेत्र में काम में जुटेंगे, तो सरकार रिपीट हो सकती है

कार्यकर्ताओं से मिले पायलट -इससे पहले सचिन पायलट ने टोंक सर्किट हाउस में जिलेभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इसके बाद वो कांग्रेस के पीसीसी सदस्य के घर जाकर मुस्लिम समाज के विशिष्टजनों से भी मिले.

कार्यकर्ताओं में तू-तू-मैं-मैंः हालांकि इस बीच दूसरे दिन भी सर्किट हाउस में आपसी गुटबाजी और कहासुनी देखने को मिली. यहां पार्टी के दो नेताओ में तू-तू मैं-मैं जैसे हालात बन गए. वहीं, गुरुवार को पायलट को मुस्लिम युवाओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा था. इसके अलावा नगर परिषद की कार्यप्रणाली से खफा कांग्रेसजनों ने भी पायलट का काफिला रोककर नगर परिषद मुर्दाबाद के नारे लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details