राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक स्थापना और रियासत स्थापना दिवस का संयुक्त आयोजन रन फॉर टोंक के साथ शुरू - रियासत स्थापना दिवस

टोंक स्थापना दिवस का आयोजन जिला प्रसाशन, टोंक महोत्सव स्थापना दिवस समिति और अंजुमन सोसायटी खानदाने अमिरिया के तत्वावधान में रन फॉर टोंक के साथ हुआ. पुलिस के जवानों के साथ स्थानीय लोगों ने बड़े कुएं से लेकर एपीआरआई तक दौड़ लगाई.

Run for Tonk during Tonk Mahotsav 2023
टोंक स्थापना और रियासत स्थापना दिवस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 10:40 PM IST

रन फॉर टोंक के साथ टोंक स्थापना का आगाज

टोंक.टोंक महोत्सव समिति के साथ अंजुमन सोसायटी खानदाने अमिरिया के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से 20 से 24 दिसंबर तक टोंक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान 4 दिवसीय महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उपखंड अधिकारी टोंक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत बुधवार को नवाब अमीरूद्दौला की समाधि पर पुष्प अर्पित किये गए. बड़ा कुआं से अरबी-फारसी शोध संस्थान तक रन फॉर टोंक का आयोजन किया गया. दोपहर में एपीआरआई में रियासतकालीन प्रर्दशनी, सेमीनार, स्कालर्स एवं साहित्यकारों का व्याख्यान एवं सायं 7ः30 बजे प्रेरणा ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ.

महोत्सव से दूसरे दिन 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे सआदत पवेलियन में क्रिकेट प्रतियोगिता, 10 बजे खलील क्लब में टेनिस, 11 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला खेल स्टेडियम में बैडमिंटन, दोपहर 1 बजे अरबी फारसी शोध संस्थान में पंजा लड़ाना प्रतियोगिता तथा रात्रि 8 बजे कृषि ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. तीसरे दिन 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे एपीआरआई में रंगोली, मेहंदी एवं म्यूजिकिल व्हील चैयर प्रतियोगिता एवं रात्रि 8 बजे चारबेत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें:राजा राम सिंह के 1075वें स्थापना दिवस पर टोंक महोत्सव का आगाज

23 दिसंबर को अरबी फारसी शोध संस्थान में रात्रि 8 बजे मुशायरा होगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि समापन दिवस 24 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे पुरानी टोंक गढ़ में पूजा अर्चना की जाएगी. सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से नेहरू पार्क तक शोभा यात्रा एवं सायं 7 बजे कृषि ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या तथा पुरस्कार वितरण किया जाएगा.

Last Updated : Dec 20, 2023, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details