टोंक.टोंक महोत्सव समिति के साथ अंजुमन सोसायटी खानदाने अमिरिया के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से 20 से 24 दिसंबर तक टोंक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान 4 दिवसीय महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उपखंड अधिकारी टोंक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत बुधवार को नवाब अमीरूद्दौला की समाधि पर पुष्प अर्पित किये गए. बड़ा कुआं से अरबी-फारसी शोध संस्थान तक रन फॉर टोंक का आयोजन किया गया. दोपहर में एपीआरआई में रियासतकालीन प्रर्दशनी, सेमीनार, स्कालर्स एवं साहित्यकारों का व्याख्यान एवं सायं 7ः30 बजे प्रेरणा ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ.
महोत्सव से दूसरे दिन 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे सआदत पवेलियन में क्रिकेट प्रतियोगिता, 10 बजे खलील क्लब में टेनिस, 11 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला खेल स्टेडियम में बैडमिंटन, दोपहर 1 बजे अरबी फारसी शोध संस्थान में पंजा लड़ाना प्रतियोगिता तथा रात्रि 8 बजे कृषि ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. तीसरे दिन 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे एपीआरआई में रंगोली, मेहंदी एवं म्यूजिकिल व्हील चैयर प्रतियोगिता एवं रात्रि 8 बजे चारबेत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.