टोंक.प्रदेश के टोंक जिला मुख्यालय के अग्निशमन केंद्र में बुधवार को उप सभापति के चुनाव हो रहा है. ऐसे में चुनाव से पहले ही यहां पर काफी ज्यादा हंगामा नजर आया. यहां 2 बजे उप सभापति के लिए मतदान होना है. लेकिन उससे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस के उप सभापति उम्मीदवार को लेकर परिवार से संबंधित जानकारी छुपाने का आरोप लगाया गया.
बीजेपी की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस के उप सभापति के उम्मीदवार बजरंग के तीन संतानें हैं. लेकिन उन्होंने दो ही संतान का जिक्र अपने पूरे आवेदन में किया है. इसलिए उनका आवेदन निरस्त किया जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही बीजेपी की ओर से प्रशासन पर भी दबाव का आरोप लगाया जा रहा है.