टोंक. जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. हाइवे और शहर के मुख्य बाजारों सहित अन्य सबी जगहों पर सरेआम ट्रैफिक नियमों की अनदेखी दिखाई दी. वहीं, यातायात पुलिस व परिवहन विभाग अपनी वाहवाही लूटने के लिए लोगों को हेलमेट लगाने की सलाह देते नजर आए.
जिला मुख्यालय पर 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान मनाया जा रहा है. सभी यातायात पुलिस कर्मियों ने लोगों को सुरक्षा संबंधी नियम तो बताए, लेकिन यह सड़क सुरक्षा अभियान महज कागजों में सिमटा नजर आया. एक तरफ यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को नुक्कड़ नाटक और पम्फलेट वितरित कर जागरूक किया, दूसरी तरफ यातायात पुलिस के सामने ही लोग नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते रहे.