राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान पुलिसकर्मी ही उड़ा रहे माखौल..देखें Video - Rules

जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई.

सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान

By

Published : Feb 10, 2019, 6:31 PM IST

टोंक. जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. हाइवे और शहर के मुख्य बाजारों सहित अन्य सबी जगहों पर सरेआम ट्रैफिक नियमों की अनदेखी दिखाई दी. वहीं, यातायात पुलिस व परिवहन विभाग अपनी वाहवाही लूटने के लिए लोगों को हेलमेट लगाने की सलाह देते नजर आए.

जिला मुख्यालय पर 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान मनाया जा रहा है. सभी यातायात पुलिस कर्मियों ने लोगों को सुरक्षा संबंधी नियम तो बताए, लेकिन यह सड़क सुरक्षा अभियान महज कागजों में सिमटा नजर आया. एक तरफ यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को नुक्कड़ नाटक और पम्फलेट वितरित कर जागरूक किया, दूसरी तरफ यातायात पुलिस के सामने ही लोग नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते रहे.

आशचर्यजनक बात तो यह रही कि इन नियमों की पालना खुद पुलिस विभाग भी नहीं कर पाया. कहीं पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के नजर आए तो कहीं बाइक सवार अपनी गाड़ी पर तीन-तीन सवारियां बैठाकर घूमते नजर आए. पुलिसकर्मियों की इस लापरवाही के बाद यातायात पुलिस व परिवहन विभाग खुद सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर अपनी वाहवाही लूटने में लगे हैं.

सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान

इस पूरे दृष्य के देखते हुए यह साफ दिखाई दिया कि जिले में ट्रैफिक नियमों की कोई पालना नहीं हो रही है. लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सामने बिना हेलमेट और बिना सीटबेल्ट के गुजरते हुए दिखाई दिए. वहीं, जिले की यातायात पुलिस उन्हें रोकने के बजाए पम्फलेट बांटती नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details