राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

71वां गणतंत्र दिवस : टोंक में मंत्री प्रताप सिंह और सीकर में गोविंद सिंह डोटासरा ने फहराया तिरंगा - sikar news

टोंक में गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ ही जिले में उत्कर्ष कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में शहीदों की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया गया. सीकर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडारोहण किया. नागौर में भी भव्य समारोह हुआ और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.

गणतंत्र दिवस, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह, republic day
गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह

By

Published : Jan 26, 2020, 2:29 PM IST

टोंक. जिला मुख्यालय पर 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में कहा, कि आज का दिन जागने का दिन है और देश मे दो राष्ट्रीय पर्व हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है.

गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह

उन्होनें कहा, कि देश को मिली आजादी न जाने कितने शहीदों की शहादत का परिणाम है. आज भी देश का वीर सिपाही वतन के लिए अपने प्राण न्योछावर करने को तैयार नजर आता है. आज की पीढ़ी को आजादी का महत्व समझना होगा और इन आयोजनों में इन पर्वो में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए.

पढ़ें. गणतंत्र दिवस 2020 : बीटिंग रिट्रीट में अब गूंजेगा 'वंदे मातरम'

इस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्दारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने सबका मन मोह लिया. रसमारोह में अलग-अलग विभागों द्दारा भव्य झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया. इस समारोह में टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सत्य नारायण चोधरी, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.

71 वां गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह

सीकरः शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गणतंत्र दिवस पर किया झंडारोहण.

सीकर के जिला स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षा मंत्री कौन सिंह डोटासरा ने झंडारोहण किया कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. कार्यक्रम में मौजूद अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा और जनता के नाम संदेश दिया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव और पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

71 वां गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह

नागौर में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया.

नागौर जिले में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जिला प्रशासन ने उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले उत्कृष्ट कार्य और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए कर्मचारी, अधिकारियों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के 8 खिलाड़ियों, 50 राज्य के कर्मचारियों के साथ 4 भामाशाह को इस दौरान सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details