टोंक. जिला मुख्यालय पर 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में कहा, कि आज का दिन जागने का दिन है और देश मे दो राष्ट्रीय पर्व हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है.
उन्होनें कहा, कि देश को मिली आजादी न जाने कितने शहीदों की शहादत का परिणाम है. आज भी देश का वीर सिपाही वतन के लिए अपने प्राण न्योछावर करने को तैयार नजर आता है. आज की पीढ़ी को आजादी का महत्व समझना होगा और इन आयोजनों में इन पर्वो में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए.
पढ़ें. गणतंत्र दिवस 2020 : बीटिंग रिट्रीट में अब गूंजेगा 'वंदे मातरम'
इस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्दारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने सबका मन मोह लिया. रसमारोह में अलग-अलग विभागों द्दारा भव्य झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया. इस समारोह में टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सत्य नारायण चोधरी, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.