टोंक.कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद पड़े प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल सोमवार से खुलने जा रहे हैं. जिसको लेकरधार्मिक स्थलों से जुड़े पदाधिकारियों को प्रशासन ने पहले ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दे दी है. ऐसे में अब जिले के सभी धार्मिक स्थलों के प्रबंधक नियमों का पालन करवाने की तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुटे हुए हैं.
बता दें कि, जिले में कई बड़े धार्मिक स्थल हैं जैसे, मंशापूर्ण महादेव मंदिर, कंकाली माता जी मंदिर, जामा मस्जिद, डिग्गी कल्याण मंदिर और धन्नाभागत गुरुद्वारा. जो सोमवार से खुलने जा रहे हैं. ऐसे में इन स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना काफी मुश्किल होगा. क्योंकि, इन जगहों पर काफी संख्या में भीड़ जमा होती है. जिसकी वजह से यहां पर तैयारियों पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि, सभी धार्मिक स्थलों पर फूल माला, प्रसाद चढ़ाने और घंटी बजाने पर भी पाबंदी लगाई गई है.