राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में राहत सामग्री बांट रहा प्रशासन, हर पैकेट में 10 सामान - tonk news

टोंक में प्रशासन ने राहत अभियान शुरू किया है. जिसके तहत 10 किलो आटे सहित जरूरी सामान जैसे चाय, शक्कर आादि 10 सामान का पैकेट तैयार किया है. जो जिले में रहने वाले गरीब लोगों को दिया जाएगा.

tonk news, rajasthan news, Relief packet , corona virus,
टोंक में जनता को दिया जाएगा राहत पैकेट

By

Published : Mar 29, 2020, 12:49 PM IST

टोंक. जिले में पिछले 7 दिनों से जारी लॉक डाउन के बाद अब मजदूर और गरीब लोगों को राहत की दरकरार महसूस होने लगी है, क्योंकि प्रशासन ने राहत अभियान शुरू किया है. जिसके तहत 10 किलो आटे सहित जरूरी सामान जैसे चाय, शक्कर सहित 10 सामान का पैकेट तैयार किया है . शहर के 60 वार्डों में इसे बांटने की शुरुआत हो चुकी है और लगभग 4 हजार से ज्यादा पैकेट शहर में गरीब परिवारों को बांटे जाएंगे.

जरुरतमंदों को दिया जाएगा राहत पैकेट
टोंक में नगर परिषद के 60 वार्डों में पार्षदों ने एक सर्वे करके लगभग 4 हजार से ज्यादा गरीब और जरूरत मंद परिवारों को राहत और मदद की बात की. जिसके बाद लॉक डाउन के 7 वें दिन लोगों के लिए मदद का सामान लेकर राहत सामग्री से भरी गाड़िया निकली. जिनमें 10 किलो आटे के कट्टे के साथ चाय, शक्कर, तेल, नमक, साबुन, चावल, मिर्ची, हल्दी और दो तरह की दाल भी शामिल हैं. जिसे बाटने की जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी, पुलिस और वार्ड पार्षद की होगी.

पढ़ें:हारेगा कोरोना: CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, 'सभी राज्यों को एकमुश्त 1 लाख करोड़ अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध'

शहर से राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट विधायक हैं और जनता अपने विधायक के इंतजार के साथ ही मदद के इंतजार में है, लेकिन सचिन अभी तक टोंक नहीं आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details