देवली (टोंक).शहर की सरकार के लिए आगामी 28 जनवरी को होने वाले नगर पालिका चुनावों में प्रत्याशियों के चयन के लिए क्षेत्रीय विधायक हरिश चंद्र मीना ने शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
जिसमें दौलता मोड़ स्थित एक निजी रिसोर्ट में शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आगामी चुनाव में प्रत्याशी चयन के मापदंडों को लेकर समस्त कार्यकर्ताओं से राय ली गई. बैठक में देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना ने अपने उद्बोधन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठित होकर आने वाले नगर पालिका चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया.
पढ़ें:कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए जाएं : संगीता बेनीवाल
साथ ही कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आपसी सहमति बनाकर टिकट वितरण पर जोर दिया. बैठक में तय हुआ कि चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता अपने आवेदन 10 तारीख शाम 5 बजे तक नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत कर दें. इसके साथ ही प्राप्त आवेदनों पर एक कमेटी विचार करेगी और पैनल तैयार कर अंतिम फैंसला किया जाएगा. इस दौरान न बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
टोंक: सीबीईओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षकों को किया सम्मानित
मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी मोती लाल ठागरिया ने चांदसिंहपुरा पंचायत मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों के स्माइल 2.0 शिक्षण का बारीकी से अवलोकन किया. शाला दर्पण पर शिक्षकों की मैपिंग और डाटा प्रविष्टि के कार्य की जांच की. इस अवसर पर ठागरिया ने शिक्षकों के ऑन लाइन शिक्षण, गृह कार्य, पोर्ट फ़ोलियो फाइलों में आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए.