राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सहायक वनपाल से की मारपीट, कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी...

राजस्थान के टोंक के उनियारा में तैनात क्षेत्रीय वन अधिकारी पर शराब के नशे में धुत होकर सहायक वनपाल कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप लगा है. यह मामला बुधवार का बताया जा रहा है. जिसके लिए सभी कर्मचारी संघ क्षेत्रीय वन अधिकारी को हटाने के साथ उसपर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस मामले में उप वन सरंक्षक अधिकारी ने इस मामले को छोटा मामला बता रहे है.

Tonk news, टोंक की खबर
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सहायक वनपाल से की मारपीट

By

Published : Jan 31, 2020, 5:52 PM IST

टोंक. जिले के उनियारा तहसील के क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा ने बुधवार की रात्रि को शराब के नशे में धुत होकर अपने ही सहायक वनपाल विनोद चैधरी से मारपीट कर ली थी. मारपीट करने के बाद शुक्रवार को राजस्थान अधीस्थ वन कर्मचारी संघ ने उनियारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा के खिलाफ प्रदर्शन कर टोंक उप वन सरंक्षक कार्यालय पर जिले भर के वन कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी.

क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सहायक वनपाल से की मारपीट

वहीं, क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा को हटाने की मांग को लेकर कहा उनियारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा ने बुधवार की रात्रि को मेहमानों के लिए सहायक वनपाल विनोद चौधरी को बाजार से टेंट की दुकान से बिस्तर लाने को कहा, जिससे देर रात होने के कारण टेंट की दुकाने बंद हो गई थी. जिससे सहायक वनपाल विनोद देर रात अपने परिचित के यहां बिस्तर लेकर वहां पहुंचा. तभी शराब के नशे में धुत क्षेत्रीय वन अधिकारी उससे मारपीट करने लगा, जिससे वन कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.

पढ़ें- टोंकः राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, क्षेत्रीय वन अधिकारी पर मारपीट करने का आरोप

बता दें कि क्षेत्रीय वन अधिकारी पर भले ही मारपीट और शराब पार्टी करने जैसे गंभीर आरोप लगा है, लेकिन इस मामले में जब उप वन संरक्षक से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मीडिया से बात करने से ही इंकार कर दिया और वह कैमरे के सामने आने से बचते नजर आये और इस मामले को छोटा मामला बताने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details