निवाई (टोंक). राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के निवाई पहुंचने पर बाईपास पर देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष रामसहाय मीणा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद नगरपालिका कार्यालय पर में पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी और पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र जैन के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस दौरान मीणा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पेश किया गया बजट केवल एक दिखावा है. गहलोत सरकार बजट के नाम पर झूठी वाहवाही लूट रही है. जबकि पिछली घोषणाओं को राज्य सरकार पूरा नहीं कर पाई है. प्रदेश सरकार राज्य में हर मोर्चे पर विफल है. जिससे प्रदेश की जनता का हाल बेहाल हैं. इसके बाद किरोड़ीलाल मीणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे, जहां राज्यसभा सांसद मीणा का सींदड़ा पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद डॉ. मीणा ने सीदड़ा पंचायत में स्थित इच्छापूर्ति बालाजी मंदिर में धोक लगाकर क्षेत्र के सुख-समृद्धि और शांति की कामना की. इसके बाद मीणावाटी दंगल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.