टोंक.राजस्थान की भजनलाल सरकार का शनिवार को 27 दिन के इंतजार के बाद मंत्रिमंडल गठन हुआ. टोंक जिले की मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी जीत की हैट्रिक लगाने वाले संघ पृष्ठभूमि के 54 वर्षीय कन्हैया लाल चौधरी को इस मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद मालपुरा और टोडारायसिंह क्षेत्र में उनके समर्थकों ने आतिशबाजी की तथा मिठाई बांटकर जश्न मनाया. मालपुरा-विधानसभा सीट पर भाजपा के कन्हैया लाल चौधरी ने 2023 के विधानसभा चुनावो में जीत की हैट्रिक लगाते हुए कांग्रेस के घांसी लाल चौधरी को चुनाव में 16179 वोटों से हराया था. 2013 में पहला चुनाव जीतने वाले कन्हैया लाल चौधरी की यह इस क्षेत्र में लगातार तीसरी जीत थी. जिसका फल उन्हें राजस्थान सरकार में मंत्री दिया गया है.