राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा ​निशाना, राम मंदिर को लेकर कही ये बात - कांग्रेस नेता सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा राम मंदिर के नाम पर वोट मांगेगी.

Sachin Pilot targets BJP
सचिन पायलट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 7:39 PM IST

राम मंदिर के उद्घाटन का भाजपा लेगी फायदा-सचिन पायलट

टोंक. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आते ही वे राम मंदिर जाएंगे, नारियल फोड़ेंगे और राम मंदिर का उद्घाटन कर वोट मांगेंगे. टोंक दौर पर आए सचिन पायलट ने साफ कर दिया कि वे अपनी विधानसभा सीट नहीं बदलेंगे.

सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा वाले जानते हैं कि चुनाव आएंगे. वे राम मंदिर जाएंगे, नारियल फोड़कर उद्घाटन करेंगे और वोट मांगेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने लिए खुलकर वोट मांगे. उन्होंने कहा कि 2018 से ज्यादा 2023 में जनता उन्हें वोट दें. सचिन ने कहा कि पूरे देश की नजर टोंक पर रहेगी. चाहे मेरे चाहने वाले हो या मेरे विरोधी, इस सीट पर जीत मायने नहीं रखती है. मायने रखता है पहले से ज्यादा वोटों से जीत. पायलट ने कहा कि मेरे क्षेत्र में इत्तेफाक देखिए कि 36 ग्राम पंचायतें हैं और मुझे 36 कोम का समर्थन मिला है. आपने मुझे रिकॉर्ड मतों से पहले भी जिताया और आगे भी उससे ज्यादा वोटों से जिताकर भिजवायेंगे. पायलट ने पांच पंचायतों के दौरे के दौरान अपने लिए खुलकर वोट मांगे.

पढ़ें:सचिन पायलट ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- चुनाव के समय यात्रा निकालकर जनता को बरगला रहे हैं, महिला आरक्षण बिल पर कही ये बात

इसके अलावा सचिन पायलट ने महंगाई, बेरोजगारी, महिला आरक्षण बिल, परिवर्तन यात्रा और ईआरसीपी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. कांग्रेस में अनुशासनहीनता के मामले पर कार्रवाई के सवाल पर सचिन ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि यह फैसला एआईसीसी को लेना है.

Last Updated : Sep 20, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details