टोंक. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आते ही वे राम मंदिर जाएंगे, नारियल फोड़ेंगे और राम मंदिर का उद्घाटन कर वोट मांगेंगे. टोंक दौर पर आए सचिन पायलट ने साफ कर दिया कि वे अपनी विधानसभा सीट नहीं बदलेंगे.
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा वाले जानते हैं कि चुनाव आएंगे. वे राम मंदिर जाएंगे, नारियल फोड़कर उद्घाटन करेंगे और वोट मांगेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने लिए खुलकर वोट मांगे. उन्होंने कहा कि 2018 से ज्यादा 2023 में जनता उन्हें वोट दें. सचिन ने कहा कि पूरे देश की नजर टोंक पर रहेगी. चाहे मेरे चाहने वाले हो या मेरे विरोधी, इस सीट पर जीत मायने नहीं रखती है. मायने रखता है पहले से ज्यादा वोटों से जीत. पायलट ने कहा कि मेरे क्षेत्र में इत्तेफाक देखिए कि 36 ग्राम पंचायतें हैं और मुझे 36 कोम का समर्थन मिला है. आपने मुझे रिकॉर्ड मतों से पहले भी जिताया और आगे भी उससे ज्यादा वोटों से जिताकर भिजवायेंगे. पायलट ने पांच पंचायतों के दौरे के दौरान अपने लिए खुलकर वोट मांगे.