राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में सचिन पायलट के सामने बीजेपी का चेहरा होंगे अजीत सिंह मेहता, बोले- देंगे जोरदार टक्कर - Mehta will contest against Sachin

2018 में सचिन पायलट के टोंक से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जिस अजित सिंह मेहता से दिया हुआ टिकट वापस ले लिया था, अब 2023 में वही अजीत सिंह मेहता सचिन पायलट के सामने बीजेपी का चेहरा होंगे. बीजेपी की तीसरी सूची में मेहता के नाम की घोषणा के बाद टोंक घंटाघर चौक पर समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया.

Rajasthan assembly Election 2023
पायलट और मेहता आमने-सामने

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 9:46 PM IST

टोंक में मेहता बनाम पायलट

टोंक.राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश के चुनावी चौसर में कांग्रेस-बीजेपी के लड़ाके तैयार हैं. बीजेपी के 182 उम्मीदवारों ने चुनावी समर में अपनी ताल ठोक दी है. इस बीच भाजपा की ओर से गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी होने के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पालयट के सामने बीजेपी ने पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता को मैदान में उतारा है.

मेहता को बीजेपी ने सचिन पायलट के किले में इस बार सेंध लगाने की जिम्मेवारी सौंपी है. वहीं निवाई विधानसभा सीट से बीजेपी ने रामसहाय वर्मा पर फिर भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है. काफी मंथन के बाद भाजपा ने सभी रिपोर्ट के आधार पर मेहता पर भरोसा जताया है. मेहता का टिकट कंफर्म होते ही टोंक जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी कर जश्न मनाया.

पढ़ें:भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी, शाह, योगी समेत राजे के हाथ में कमान

एकजुट होकर लड़ेंगे चुनावः टिकट मिलने के बाद अजीत सिंह मेहता ने कहा कि पूरी पार्टी एकजुट होकर पायलट के खिलाफ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि टोंक में भाजपा का हर कार्यकर्ता खुद को अजीत सिंह मेहता मानकर चुनाव लड़ेगा यही हमारी पार्टी की ताकत है, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. मेहता के समर्थन में भाजपा नेताओं ने पायलट के रोड शो में आई भीड़ को बाहरी बताते हुए कहा कि मेहता पायलट को जोरदार टक्कर देंगे. बता दें कि अजीत सिंह मेहता ने 2013 में कांग्रेस की जकिया इनाम को हराकर जीत का परचमा लहराया था. उन्हें 2018 में भी प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन बाद में यूनुस खान को टिकट दे दिया गया था. कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी पहली ही लिस्ट में सचिन पायलट को टोंक से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details