देवली (टोंक). देशभर में फिल्म पानीपत पर चल रहे विरोध की कड़ी में बुधवार को देवली में भी फ़िल्म को लेकर विरोध देखा जा रहा है. श्री जाट समाज विकास समिति के तत्वावधान में स्थानीय सर्व समाज की ओर से उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
फिल्म पानीपत को लेकर देवली में भी विरोध प्रदर्शन वहीं ज्ञापन में बताया कि अभी हाल ही में फिल्मकार आशुतोष गावलेकर की ओर से निर्मित फिल्म पानीपत रिलीज हुई है. जिसमें अजय महायोद्दा महाराजा सूरजमल के चरित्र को ऐतिहासिक तथ्यों के विरुद्ध किया गया है. फिल्म में महाराजा के चरित्र को बहुत ही अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है.
पढ़ें: BHU ने डॉ. फिरोज को सौंपा नियुक्ति पत्र, आयुर्वेद संकाय में ज्वाइनिंग के लिए 1 महीने का वक्त
साथ ही जिस भाषा का इस्तेमाल महाराजा सूरजमल के चरित्र द्वारा किया जा रहा है, वह उस समय की बोली जाने वाली भाषा के विपरीत है. साथ ही मराठा सरदार के साथ सहयोग न करने का कारण जो दिखाया गया है, वह भी ऐतिहासिक रूप से झूठा है. क्योंकि ऐतिहासिक प्रमाणों के मुताबिक आगरे का किला तो उस समय भी महाराजा सूरजमल के नियंत्रण में ही था. वहीं ज्ञापन में फिल्म डायरेक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर, फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है.