देवली (टोंक). राजस्थान सरकार ग्राम पंचायतों में ई-पंचायत की व्यवस्था लागू करने जा रही, जिसके तहत ग्राम पंचायतों में सभी प्रकार के कार्यों की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. जिसको लेकर सरपंच को ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं सरपंच संघ देवली ने ई-पंचायत की ट्रेनिंग का बहिष्कार किया और इस व्यवस्था को लागू नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पंचायत समिति देवली के विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायतों में अभी ई-पंचायत की व्यवस्था लागू नहीं की जाए और पुरानी ऑफलाइन व्यवस्था को ही यथावत लागू रखा जाए. ई-पंचायत में पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन होगा और अधिकांश सरपंचों को कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है, जिसके कारण भुगतान में अनियमितता होने की संभावना है.