टोंक.बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए जल्द पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. किसानों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि सरकार बताए कि वो बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए कितना पानी देगी. फिर उसी हिसाब से किसान फसलों की बुआई करेंगे. टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद ने भी सरकार से इस संबंध में जल्द किसानों को राहत देने की मांग की है.
टोंक: बीसलपुर बांध से पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन - irrigation water
टोंक के किसानों ने बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए जल्द पानी छोड़ने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. किसानों ने 120 दिन के लिए रोजाना 10 टीएमसी पानी छोड़े जाने की मांग की है.
बीसलपुर बांध को जयपुर, अजमेर, टोंक सहित कई जिलों में सिंचाई के लिए लाइफ लाइन कहा जाता है. टोंक जिले की लगभग 83 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई का पानी बीसलपुर बांध से ही आता है. इसी के लिए किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. किसानों ने ज्ञापन सौपकर बीसलपुर बांध की नहरों की समय पर सफाई करवाकर बांध से निरंतर 120 दिन 10 टीएमसी पानी छोड़े जाने की मांग की है. वर्तमान समय मे बांध में 24.512 टीएमसी पानी संग्रहित है. जबकि बांध की कुल संग्रहण क्षमता 38.8 टीएमसी है.
38.8 टीएमसी भराव क्षमता वाले टोंक जिले के बीसलपुर बांध में इस बार मानसून की बेरुखी के चलते पानी की आवक नहीं होने से भले ही चिंता की लकीरें नजर आ रही हों पर वर्तमान समय मे बांध में पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर के मुकाबले 313.43 पानी ही आया है. ऐसे में जयपुर सहित कई जिलों में इसी बांध से पानी की सप्लाई जारी है. अब देखना यह होगा कि किसानों को कितना पानी सरकार सिंचाई के लिए उपलब्ध करा पाती है.