टोंक. यूपी में गैंगरेप पीड़िता की मौत को लेकर टोंक जिला कलेक्ट्रेट पर बुधवार को वाल्मीकि समाज के साथ सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने परिवार को मुआवजा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
टोंक में वाल्मीकि समाज ओर सामाजिक संगठनों ने उत्तर प्रदेश में हुई गैंगरेप के बाद पीड़िता की मौत और रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार की घटना को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वाल्मीकि समाज सहित दलित संगठनों ने उत्तर प्रदेश के वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ गांव की चार युवकों ने दुष्कर्म कर उसकी निर्ममता से हत्या करने के मामले में समाज ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. बहरहाल, उन्होंने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया और कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.