टोंक.जिले के लाम्बा निमोला कर आवर सरपंच महेन्द्र मीणा की गांव में सड़क किनारे मिली लाश बरामद हुई थी. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इंकार कर दिया है और अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.
एडिशनल एसपी विपिन शर्मा ने बताया कि लांबा पंचायत के सरपंच महेंद्र मीणा की लाश संदिग्ध अवस्था में बरामद हुई थी. इसके बाद उनके शव का मोर्चरी में रखवा गया. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. विपिन शर्मा का कहना है कि जब तक मेडिकल बोर्ड की तरफ से पोस्टमार्टम नहीं करवा लिया जाता, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है.