राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक : पूर्व सरपंच की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, शव लेने से किया इंकार - rajasthan news

टोंक में बीती रात एक सरपंच की मौत हो गई थी. जिसके बाद शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर जब परिजनों को सौंपा गया तो उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया और अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए और सरंपच की हत्या का आरोप लगाकर जांच करने की मांग कर रहे हैं.

सरपंच की मौत मामला, टोंक लेटेस्ट खबर, टोंक न्यूज, tonk news, rajasthan news, tonk sarpanch death case
टोंक में सरपंच की मौत का मामला

By

Published : Jan 25, 2020, 5:29 PM IST

टोंक.जिले के लाम्बा निमोला कर आवर सरपंच महेन्द्र मीणा की गांव में सड़क किनारे मिली लाश बरामद हुई थी. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इंकार कर दिया है और अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.

टोंक में सरपंच की मौत का मामला

एडिशनल एसपी विपिन शर्मा ने बताया कि लांबा पंचायत के सरपंच महेंद्र मीणा की लाश संदिग्ध अवस्था में बरामद हुई थी. इसके बाद उनके शव का मोर्चरी में रखवा गया. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. विपिन शर्मा का कहना है कि जब तक मेडिकल बोर्ड की तरफ से पोस्टमार्टम नहीं करवा लिया जाता, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जोधपुर के प्रमुख स्थलों पर जारी है सघन चेकिंग अभियान

गौरतलब है कि परिजन अस्पताल में बाहर जुटे हुए हैं और सरपंच की हत्या के खुलासे की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो वह शव नहीं लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details