राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi Tonk Visit : सीएम गहलोत बोले- लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर सत्ता में आए, जो वादे किए थे वह सब झूठे साबित हुए - Rajasthan Hindi news

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी रविवार को टोंक जिले के निवाई पहुंचीं थीं. इस दौरान सीएम गहलोत ने उनकी मौजूदगी में 400 ग्रामीण इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया. इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर सत्ता में आई है. 9 साल के बाद भी कोई वादे पूरे नहीं हुए.

Priyanka Gandhi Tonk Visit
Priyanka Gandhi Tonk Visit

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2023, 8:39 PM IST

सीएम अशोक गहलोत ने साधा निशाना.

टोंक. जिले के निवाई से प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सीएम अशोक गहलोत ने एक साथ 400 ग्रामीण इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया. इसके बाद सीएम ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी अपनी बात तर्क के साथ रखती हैं तो पूरा देश सुनता है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा कि लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर सत्ता में आए, 9 साल हो गए. उन्होंने जो वादे किए थे वह सब झूठे साबित हुए, देश देख रहा है.

ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है :उन्होंने कहा कि देश में खतरनाक माहौल बना हुआ है. लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. इस माहौल में हमारा दायित्व है उन ताकतों का मुकाबला करें, जिनका लोकतंत्र में यकीन नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज हर व्यक्ति चिंतित है, क्योंकि ज्यूडिशरी भी दबाव में है. इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे. मेरी जिद्द है, मैं यह योजना लागू करके रहूंगा. उन्होंने कहा कि राजस्थानवासी बहुत सचेत हैं. हमारी गवर्नेंस को अप्रिशिएट किया जा रहा है. एक के बाद एक हमारी अच्छी योजनाएं आती रहेंगी.

पढ़ें. Rajasthan : टोंक में प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- भाजपा की नीतियां अमीरों के लिए, गरीबों के लिए कुछ नहीं, सोच-समझकर दें वोट

सरकार रिपीट कराने के मूड में जनता :उन्होंने कहा कि पूरे देश में अब राजस्थान शिक्षा और स्वास्थ्य में नंबर वन है. राजस्थान आर्थिक रूप से भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. 4 साल में हमारी जीडीपी 4 लाख करोड़ हो चुकी है. हमारा टारगेट 30 लाख करोड़ तक जीडीपी पहुंचने का है. उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी से राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मिशन 2030 को लेकर हम लोगों से सुझाव ले रहे हैं. एक करोड़ लोगों से राय लेने का टारगेट बनाया था, 50 लाख लोगों ने अपनी राय दे दी है. इस बार जनता का मूड बन गया है, हमारी सरकार रिपीट करने का.

आजादी की जंग में बीजेपी ने अपनी एक उंगली भी नहीं कटाई :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 30 साल से गांधी परिवार का कोई सदस्य न प्रधानमंत्री बना, न मुख्यमंत्री बना, न केंद्रीय मंत्री बना. गांधी परिवार हर धर्म, हर जाति, हर वर्ग के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को क्यों बार-बार गांधी परिवार का नाम लेना पड़ता है? आप क्यों इस परिवार से डरे हुए हैं? हमें गर्व है इस परिवार का नेतृत्व हमें मिला है और मिलता रहेगा. देश की आजादी की जंग में बीजेपी वालों ने अपनी एक उंगली भी नहीं कटाई थी? आज भाजपा के लोग गांधी परिवार पर बार-बार उंगली उठाते हैं, लेकिन देश की जनता समझ गई है. आपको कब अपने घर बैठा दे, वापस भेज दे पता नहीं चलेगा, इतना घमंड नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details