निवाई (टोंक).हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से ऋषिकेश में लगाए गए नेशनल एडवेंचर कैंप में क्षेत्र की प्रियंका चौधरी और बलराज शर्मा ने साहसिक गतिविधियों का प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है. बलराज शर्मा आर्चरी के स्टेट प्लेयर हैं और प्रियंका चौधरी ने करीब डेढ़ माह पहले उत्तराखंड में केदारकांठा में -12 डिग्री तापमान में 12,500 फिट की चोटी पर तिरंगा लहराया था.
हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वावधान में 20 से 24 फरवरी तक नेशनल एडवेंचर कैंप का आयोजन किया. जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से प्रशिक्षण के लिए आए प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कैंप मेंरॉक क्लाइंबिंग, रेपलिंग, जिपलाइन, आर्चरी, शूटिंग ट्रेनिंग, रिवर राफ्टिंग जैसी कई साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.