टोंक. जिले के लाम्बा गांव के रहने वाले प्रकृति व पर्यावरण प्रेमी विष्णु लाम्बा वैसे तो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और पेड़ लगाओ जीवन बचाओ की उनकी मुहिम के फलस्वरूप वह पिछले कई सालों से राजस्थान में लाखों पेड़ लगा चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण काल में विपरीत हालातों में भी वह इस मुहिम को एक नवाचार से चला रहे हैं. अपने घर में अपने अपने बड़े पिताजी की मौत के बाद वह घर आकर सांत्वना देने वालों को पौधे भेंट कर प्रकृति और बचाने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते नजर आ रहे हैं.
कोरोना जैसी वैश्विक मानवीय आपदा के चलते प्राणवायु ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने और कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दुनिया भर में अनेक नवाचार हो रहे हैं. ऐसा ही एक नवाचार टोंक जिले की ग्राम पंचायत लांबा में देखने को मिला. प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित संगठन श्री कल्पतरु संस्थान के संरक्षक सत्यनारायण शर्मा का निधन तीन दिन पहले हो गया था. आज उनके परिजनों को ढांढस बंधाने आए लोगों को ऐसे पौधों का वितरण किया गया, जो कोरोना के संक्रमण से बचाव में सहायक हैं और ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाते हैं.